Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रमनालंदा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत आमंत्रण कलश का वितरण

नालंदा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत आमंत्रण कलश का वितरण

बिहारशरीफ। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत आमंत्रण कलश वितरण कार्यक्रम रविवार को स्थानीय धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ो रामभक्तों व श्रद्धालुओं ने भाग लेकर जय श्री राम का उद्घोष किया।

इस अवसर पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान टोली के जिला संयोजक सतीश कुमार ने कहा है कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आमंत्रण दिया जायेगा। इसके लिए अलग-अलग टोली बनाकर घर-घर आमंत्रण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 500 वर्षो के बाद यह सुखद क्षण प्राप्त हुआ है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने काफी संघर्ष किया। उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से सहयोग का आह्वान किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन साधु-संतों एवं आगत अतिथियों ने मंगल दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों से आए साधु-संतों ने मंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला संयोजक सतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांतीय मंत्री परसुराम कुमार, प्रशासनिक संपर्क प्रमुख राम बहादुर सिंह, कार्याक्रम के सह-संयोजक धर्मवीर कुमार आदि कार्यक्रम में भाग लिया। स्वामी राजीव लोचन, स्वामी लक्ष्मण शरण व संत अर्जुन दास ने अपने आशीर्वचनों से श्रद्धालुओं को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का महत्व बतलाया।

नालंदा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत आमंत्रण कलश का वितरण  नालंदा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत आमंत्रण कलश का वितरण

नालंदा के विभिन्न प्रखण्डों के संयोजक शिवरतन प्रसाद (बिहारशरीफ महानगर), राजेश कुमार (नगर उत्तरी), अविनाश कुमार (नगर मध्य), वाल्मीकि कुमार (नगर दक्षिणी),रवि कुमार (बिहारशरीफ ग्रामीण), संतोष कुमार व अयोध्या तांती (नूरसराय), विद्यासागर कुमार व मुकेश कुमार (हरनौत), आशुतोष कुमार सिंह व श्याम किशोर यादव (अस्थावां), मुकेश कुमार व अविनाश कुमार (रहुई), सूर्यकांत वर्मा व रुपेश कुमार (कतरीसराय), वीरेंदर कुमार व धनंजय कुमार (गिरियक), सरदार प्रताप व संतोष लाल (परवलपुर), बिपिन कुमार व अनुज कुमार (बेन), संजीव कुमार व नित्यानंद सिंह (सिलाव), डॉ भुवन भास्कर व देवनंदन चौधरी (राजगीर), चन्दन कुमार व प्रवीर पांडेय (बिन्द) आदि सनातनियों ने अपने-अपने प्रखंड का अक्षत कलश सहयोगियों के साथ ग्रहण कर निर्धारित स्थलों पर पूजन अर्चन किया। अक्षत वितरण कार्यक्रम में सभी साधु संतों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला संयोजक ने बताया कि 31 दिसंबर के पूर्व सभी प्रखण्डों से सभी पंचायतों के गाँवों व मुहल्लों में अक्षत का वितरण किया जायेगा। इसके बाद 1 से 15 जनवरी से पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र व सूचना पत्रक का वितरण किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments