Saturday, September 21, 2024
Homeपॉलिटिक्सकरितास इंडिया के सौजन्य से खाद्य सामग्री का किया गया वितरण।

करितास इंडिया के सौजन्य से खाद्य सामग्री का किया गया वितरण।

सिलाव:- आज शनिवार को बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी सेवा केंद्र कुर्जी पटना एवं करितास इंडिया के सौजन्य से सिलाव, राजगीर एवं बेन प्रखंड के परिजनों आधारित कार्यक्षेत्र के लक्षित 34 गांव के निर्धन ,बुजुर्ग, विधवा, लाचार एवं अत्यंत गरीब के लगभग 300 परिवार के बीच कोविड-19 महामारी के कारण विषमआर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए राहत सामग्री का वितरण श्री हिंदी पुस्तकालय भवन सिलाव नालंदा में किया गया । इस अवसर पर संस्था के निर्देशक फादर जेम्स शेखर ने सामग्री वितरण के पूर्व उपस्थित लाभार्थी को बताए कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन एवं उनसे उत्पन्न आर्थिक विपदा, बेरोजगारी , खाद्यान्न के विकट समस्या के मद्देनजर देखते हुए अत्यंत गरीब निर्धन बेसहारा लाचार परिवार के लोगों के लिए आर्थिक सहायता के रूप में आस्ट्रेलिया द्वारा करितास इंडिया के सौजन्य से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लाभार्थी को कोरोनावायरस की आपदा घड़ी में अपने परिवार को सुरक्षित रखने का आवश्यक निर्देश दिए तथा यह खाद्य सामग्री लोगों के जीवन निर्वहन में मददगार साबित होंगे।

करितास इंडिया के सौजन्य से खाद्य सामग्री का किया गया वितरण।

इस अवसर पर नालंदा जिला के पंचायतीराज विभाग के जिला स्तरीय प्रशिक्षक रमेश कुमार पान भी उपस्थित होकर बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी पटना संस्था के द्वारा गरीब निर्धन लाचार लोगों को खाद्य राहत सामग्री देने की सराहना की तथा संस्था द्वारा तीनों प्रखंड के विभिन्न गांव में महिलाओं बच्चों से जुड़े कार्य गतिविधियों की प्रशंसा की।
इस राहत सामग्री में राहत के रूप में 25 किलोग्राम चावल , 2 लीटर तेल, 5 किलोग्राम आटा, 2 केजी चीनी, तथा तीन किलोग्राम दाल दिया गया। खाद्य सामग्री वितरण के समय सहयोगी के रुप में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी सेवा केंद्र पटना के अकाउंटेंट संजय कुमार, ऋषभ कुमार, परियोजना समन्वयक अनू कुमारी, सोनू कुमारी , पर्यवेक्षक राजेश कुमार, प्रह्लाद पासवान, एनिमेटर दिनेश प्रसाद, कमलेश कुमार , सोनू कुमार, ममता कुमारी, कंचन सिन्हा, सुनीता देवी, शालिनी कुमारी गोपाल शरण मेहता के साथ-साथ अन्य एनिमेटर एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments