Tuesday, December 31, 2024
Homeकोरोनाकोरोना मेडिकल किट का किया गया वितरण।

कोरोना मेडिकल किट का किया गया वितरण।

भारतीय डाक विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से कोरोना मेडिकल किट का किया गया वितरण।
भारतीय डाक विभाग नालंदा मंडल हमेशा से जनसेवा के प्रति अग्रसर रहा है बदलते परिवेश के साथ-साथ डाक विभाग ने ना केवल अपने प्रोडक्ट्स को बल्कि अपनी तकनीक को भी विकसित किया है जिससे सारी सुविधाएं अब ऑनलाइन हो चुकी है। करोना काल में डाक विभाग पिछले दो वर्षों से लोगों के बीच अपनी सुविधाएं देती आ रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है। नालंदा के डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह ने बताया की इस साल भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वाथ्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा कोरॉना की दवाइया लोगों उनके द्वार तक पहुंचने की जिम्मेवारी मिली है, जिसे हमारे कर्मचारी एवम डाकिए पूरी जिम्मेवारी एवम निष्ठा से दवाइयों की डिलीवरी करने के कार्य में लगे हुए है। रविवार को भी डाकघर खोलकर दवाइया लोगों तक पहुंचाई जा रही है, जिसके लिए सारी दिशा निर्देश संबंधित डाकघर को दिया जा चुका है। आने वाले दिनों में डाकघर लोगों को उनकी दैनिक जीवन की सारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर रहेगा एवं लोगों के सुविधा के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से उनके द्वार तक पैसे की निकासी भी की जा सकेगी जिसे खासतौर पर बुजुर्गों , दिव्यांगों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उपलब्धियां भारतीय डाक विभाग नालंदा मंडल एवं उनके कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में गरीब एवं असहाय लोगों के लिए मास्क, सैनिटाइजर,भोजन का वितरण एवम सुखा अनाज का वितरण कर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। समय समय पर होने वाले राहत शिविरों कारण असहाय एवं गरीब लोगों को काफी सहायता मिली है। श्री सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी इस तरह के हैं सामाजिक जागरूकता के कार्य किए जाएंगे,जिससे लोगों में जागरूकता एवं कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। आज प्रधान डाकघर बिहार शरीफ सहित जिले के उपडाकघरों द्वारा कोरोना मेडिकल किट का वितरण डाकिए द्वारा किया गया जिससे संक्रमित लोगों को लाभ मिला। इसके सफल डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए एक कोविड मॉनिटरिंग व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है जिससे प्रत्येक कोविड किट का वितरण सुनिश्चित हो सके।इस मौके पर डाकपाल अमलेश, कोविड नोडल ऑफिसर ओम प्रकाश,कुमार, मिथलेश कुमार,राजू सिंह,धर्मवीर कुमार, कुमार अभिषेक आदि मौजूद थे।।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments