हरनौत प्रखंड क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति युवाओं का आकर्षण धीरे धीरे बढ़ता चला जा रहा है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में हरनौत प्रखंड क्षेत्र के कई खिलाड़ियों बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरनौत प्रखंड के समाजसेवी स्वर्गीय फंटू सिंह के भाई पल्लू सिंह ने आज चेरन गांव में जाकर अंबेडकर क्रिकेट क्लब टीम के खिलाड़ियों को बल्ला विकेट और गेंद वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरनौत प्रखंड जिला के क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो उचित व्यवस्था और खेल के प्रति युवाओं को आकर्षित करने की। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहां की सेहत के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। खिलाड़ियों को केवल उचित प्लेटफार्म की जरूरत है जहां से उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर पर टूर्नामेंट कराने की बात भी कही। मौके पर धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह, विनोद कुमार, टिंकू कुमार एवं दर्जनों नवयुवक खिलाड़ी मौजूद थे।
चेरण गांव के युवा खिलाड़ियों के बीच वितरण बल्ला,विकेट,और गेंद किया।
0
75
RELATED ARTICLES