Friday, September 20, 2024
Homeकार्यक्रमनालंदा कॉलेज में समान नागरिक संहिता और शहरीकरण के प्रवृत्ति पर परिचर्चा

नालंदा कॉलेज में समान नागरिक संहिता और शहरीकरण के प्रवृत्ति पर परिचर्चा

बिहार के महाविद्यालयों में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के समय जबकि छात्रों की पढ़ाई बाधित हो जाती है ऐसे में नालंदा कॉलेज में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से कई कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। अभी हाल ही में उत्तराखण्ड विधानसभा से समान नागरिक संहिता बिल पारित होने के बाद चर्चा में आये इस विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग ने परिचर्चा का आयोजन किया जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। समान नागरिक संहिता पर बोलते हुए डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यह कानून देश की माँग है और समाज को इसको सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अपनाना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्तमान सरकार जिस तरह से सदियों की समस्यायों को आसानी से हल कर दे रही है तो निश्चित रूप से जल्द ही इस विषय पर भी क़ानून लेकर आएगी। डॉ मनोज ने कहा कि बहुत से लोग विविधता को ढाल बनाकर इसको रोकना चाहते हैं लेकिन देश के सभी नागरिकों में समानता का भाव रहे विशेषकर लैंगिक समानता अधिक सुदृढ़ हो इसके लिए जरुरी है कि समाज के द्वारा ही इस कानून के लिये सरकार पर दवाब बनाना चाहिए।

नालंदा कॉलेज में समान नागरिक संहिता और शहरीकरण के प्रवृत्ति पर परिचर्चा  नालंदा कॉलेज में समान नागरिक संहिता और शहरीकरण के प्रवृत्ति पर परिचर्चा
शहरों में लगातार बढ़ रहे समस्यायों एवं बेतरतीब विकास ने भारत में शहरीकरण की प्रवृत्तियाँ को भी चर्चा में ला दिया है इसी विषय पर भूगोल विभाग ने ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ आरती कुमारी ने वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति में डॉ आरती ने भारत में शहरीकरण के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को इंगित किया साथ ही शहरों का विकास स्थानीय जरूरतों के हिसाब से करने पर बल दिया और परंपरागत एवं आधुनिक विकास की तुलना करते हुए कहा कि अब जरुरी है कि जनसंख्या के बढ़ते दवाब को विकास के पैमाने में शामिल किया जाये।

नालंदा कॉलेज में समान नागरिक संहिता और शहरीकरण के प्रवृत्ति पर परिचर्चा

दोनों ही ऑनलाइन परिचर्चा में छात्रों ने वक्ताओं से कई सवाल भी किए। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन परिचर्चा से छात्रों को लगातार जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल ने कहा कि दोनों ही परिचर्चा समसायिक विषयों पर थे जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। भूगोल विभाग की डॉ भावना, डॉ प्रीति, डॉ अनिल अकेला, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ श्रवण कुमार, डॉ जगमोहन, डॉ राहुल कुमार ने भी वेबिनार में अपनी बातें रखीं। वेबिनार में नालंदा कॉलेज के अलावे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अलग अलग कॉलेजों के शिक्षकों एवं छात्रों ने भी भागीदारी की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments