Thursday, September 19, 2024
Homeअभियानछात्र छात्राओं.शिक्षक व अभिभावकों को फलेरिया हाथि पांव पर चर्चा किया

छात्र छात्राओं.शिक्षक व अभिभावकों को फलेरिया हाथि पांव पर चर्चा किया

एम डी ए सर्वजन दवा सेवन जागरूक किया गया।।

नूरसराय प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कंकड़िया में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्र छात्राओं विद्यालय शिक्षक एवं अभिभावकों को फलेरिया हाथि पांव पर विस्तृत चर्चा किया गया। मानव सेवा केन्द्र के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि देश में करोना जैसे रोग से निजात मिल गई है लेकिन फलेरिया हाथि पांव जैसे रोग से पीड़ित रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसका मतलब है कि इस बिमारियों को लोग नज़र अंदाज़ कर रहे हैं दस अगस्त से सताईस अगस्त तक सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम एम डी ए सर्वजन दवा सेवन करने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है

छात्र छात्राओं.शिक्षक व अभिभावकों को फलेरिया हाथि पांव पर चर्चा किया  छात्र छात्राओं.शिक्षक व अभिभावकों को फलेरिया हाथि पांव पर चर्चा किया

जिसमें आप तमाम लोगों से आग्रह है कि अपने और अपने आस पड़ोस के परिवारों को दवा सेवन करने और करवाने कि जरूरत है यदि आप अपने और अपने परिवार को जीवन को सुखमय बनाना है तो ईस दवा सेवन करें। ईस दवा से किसी को नुक्सान नहीं कर सकता है किसी किसी को हल्के बुखार उल्टी हो सकता है लेकिन इस से घबराना नहीं है बल्कि नजदीकी अस्पताल में जाकर ईससे निजात पा सकते हैं यह कार्य क्रम पीरामल फाउंडेशन एवं नालंदा जिले एन जी ओ फोरम के दिशा निर्देश में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ईस कार्य क्रम प्रधानाध्यापक दिलिप कुमार में शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा अनुज कुमार अरविंद कुमार शुक्ला के साथ सभी शिक्षक उपस्थित थे इस कार्य में लगे संस्था के विक्की कुमार और धनंजय सिंह के आलावा कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments