नालंदा – पावापुरी स्थित ओपन माइंड ए बिड़ला स्कूल के सभागार में रोटरी क्लब बिहार शरीफ के द्वारा जीवन की दिनचर्या के विषय पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं अतिथियों द्वारा अपना अनमोल विचार व्यक्त किए गए जिसमें रोटरी क्लब बिहारशरीफ के अध्यक्ष डॉ रवि चंद कुमार, इलेक्ट प्रेसिडेंट डॉ अजय कुमार(पैथो),परियोजना चेयरमैन जिला 3250 के डॉ अजय कुमार (आई), सचिव संजीव कुमार सिन्हा व विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार सिंहा , प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, उपप्राचार्या हरप्रीत कौर गुजराल व छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।इस अवसर पर बच्चों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाई गई और स्वस्थ जीवन शैली के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए गए ,इस मौके पर एक चम्मच कम चीनी ,नमक , तेल और चार कदम आगे योगा, टहलना, दौड़ना पर जोड़ दिया गया और बच्चों को स्वस्थ एवं भोजन से संबंधित कई सवाल पूछे और बच्चों सही जवाब दिए एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती अनुपमा मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन डॉ अजय कुमार आई स्पेशलिस्ट ने सभागार को संबोधित करते हुए बताया कि भोजन तीन प्रकार के होते हैं कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन,फैट पर जोर दिया तथा सभी भोजन के नियमित रूप से बैलेंस डाइट के रूप में लेने का सलाह दिया।
क्लब के सचिव संजीव कुमार सिन्हा और इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉ अजय कुमार पैथो ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न बीमारियों के बारे में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, फेफड़े का रोग के बारे में बताया। रोटरी क्लब बिहार शरीफ के अध्यक्ष डॉ रवि चंद कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा नियमित रूप से व्यायाम ,योग ,योगासन पर जोर दिया और जंक फूड खाने से बचने के लिए बच्चों को बताया एवं हरी साग सब्जी आहार में ज्यादा लेने को कहा। विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार सिन्हा व प्राचार्या अनुपमा मिश्रा ने बच्चों को बताया कि लोग अपने आधुनिक जीवन शैली में व्यस्त होने के कारण भोजन का सही रूप से नहीं ले पाने के कारण विभिन्न रोगों के शरीर के अंदर बुलावा देने के लिए लोग तेजी से अग्रसर हो रहे हैं इसलिए सही भोजन ,नियमित व्यायाम सही मात्रा में भोजन लेना ही श्रेष्ठ है।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार वर्मा, शशि शेखर आनंद शिक्षिका अनुराधा कुमारी, फारिया परवीन, सरिता कुमारी व छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्या हरप्रीत कौर गुजराल के द्वारा दिया गया।