बरसों से गंदा पोखर तालाब को श्रमदान कर किया गया सफाई ।। बरसात के दिनों में प्रदूषित रहते हैं मौसम , इसके निजात के लिए श्रमदान कर करे अपने आसपास के साफ सफाई पुरुषोत्तम कुमार ।। अस्थावां मोहम्मद पुर गांव में एक दूसरे के साथ आपसी सहमति से श्रमदान कर किया महादलित टोला के बगल में पोखर तालाब कि गंदगी कि सफाई । यहां पर आये मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों को ध्यान दिलाते हुए कहा कि हम अपने जीवन को सुरक्षित अपने आप कर सकते हैं लेकिन कई बार हमारे दिमाग़ से महत्वपूर्ण बात उठ जाते हैं और इसके परिणाम भयावह रूप का सामना करना पड़ता है।बरसों से देखी जा रही है आपके घर के बगल में पोखर तालाब जल कुम्भी और गंदगी का अमंबार है जो हम सभी मिलकर श्रमदान से कर सकते हैं साफ सफाई ईस गंदगी से हमारे साथ बच्चे भी बिमारी के शिकार हो रहे हैं बरसात के मौसम में प्रदूषित बातवरण रहता है इसलिए अपने आसपास के जगहों को साफ सुथरा रखें। उपस्थित सभी श्रमदान को बढ़ावा देने में सहयोग कर बहुत बड़ा पोखर को साफ करने में लगे हुए हैं।
पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्रामीणों को सहयोग से श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है ईसी क्रम में श्रमदान को बढ़ावा देने में बिहार राज्य के कई हिस्सों में संस्था के नेतृत्व में श्रमदान कर आपसी प्रेम भाईचारा कायम कर एक दूसरे को सहयोग करने में लगे हुए हैं। नालंदा जिले में दो संस्था ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत के सचिव बिनोद कुमार पाण्डेय और नूरसराय अस्थावां रहुई प्रखण्ड में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के साथ गूंज के सहयोग से किया जा रहा है। श्रमदानियों को उत्साहित करने के लिए गूंज के द्वारा सी एफ डब्ल्यू किट देकर सम्मानित करने का कार्य किया जाता है उक्त जानकारी गूंज के अरुण उपाध्याय जी ने दी। और गूंज के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दिया। श्रमदान कार्य में लगे राजो दास बिक्की कुमार महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य प्रतिनिधि, जोगिंदर दास मिंता देवी किरण देवी दिनेश रविदास महावीर प्रसाद के अलावा कई लोग श्रमदान प्रेमी शामिल थे।