राजगीर:- संघ गौरव संघ रत्न संघ सेतु उपाध्याय प्रवर परम् श्रद्धेय पूज्य गुरुदेव श्री रवीन्द्र मुनि जी महाराज साहब का सुशिष्य एवं सर्व धर्म दृष्टिबाधित बालिका आध्यात्मिक विकास एंव शैक्षणिक ट्रस्ट के संस्थापक लौहः पूरूष सोहम् मुनि जी महाराज के दीक्षा अवतरण दिवस राष्टीय दिव्याग दिवस के रूप में चार दिसम्बर दिन शनिवार को पिलखी राजगृह नालंदा के प्रांगण में मनाया गया।मौके पर सोहम् मुनि जी महाराज साहब ने कार्यक्रम का शुरुआत महामन्त्र नवकार का जाप से किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को अहिंसा जीवन जीने की कला बताएं , साथ ही उन्होंने नशा मुक्त व शाकाहार जीवन जीने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज जैन समाज सेवा की भावना में सबसे आगे हैं, आज जरूरत है कि मानव जाति में सेवा की भावना को जागृत करने का जिससे कि जरूरतमंदों की आवश्यकता की पूर्ति हो सके। मौके पर समाजसेवी पप्पू कुमार ने कहा कि मुनि जी बड़े ही सरल और शांत प्रकृति के हंसमुख संयम के उत्कृष्ट व्यावहार के धनी चरित्र के प्रहरी हैं आप को आपको अवतरण दिवस दीक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामना हैं। मौके पर रमेश कुमार जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरु रवीन्द्र जी के शिष्य झारखंड केशरी लौहःपूरूष सोहम् मुनि जी महाराज साहब पूर्व भारत का राजगीर की पावन धरती पर आगमन हुआ हैं, आज यह भूमि धन्य-धन्य हो गई है,
उन्होंने आगे कहा कि महाराज साहब का सोच है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी एवं सर्वधर्म सम्भाव की नगरी राजगीर में दिव्यांग खासकर दृष्टिबाधित बच्चियों के लिए विशेष विद्यालय की व्यवस्था किया जाना है , इसमें आमजन भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे कि यह विद्यालय अच्छी तरीके से चल सके। मौके पर डीवीजीवी के बैक कर्मी सुनिता कुमारी ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी से झुज रहा है आज से 26 वर्ष पहले भगवान महावीर स्वामी ने मुंह पट्टी लगाने की प्रथा चलाई थी आज वो साकार होता दिख रहा है अभी के समय में हमलोग उसको मास्क कह रहे हैं मास्क लगाकर बात करने से आपके पास जो शरीर के अंदर वायरस है वह दूसरे के पास नहीं पहुंच पाता है एवं आपको भी धूल कन से कोई नुकसान नहीं पहुंच पाता है । इसलिए हमेशा बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें। आज महाराज साहब का दीक्षा दिवस है इनको हम लोग अनंत शुभकामनाएं देते हैं। मौके पर कुछ दिव्याग बच्चों को ठंड के मद्देनजर देखते हुए स्वेटर व खाद्यय पदार्थ का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर दिवाकर कुमार अनिता कुमारी गुप्ता (जैन), एडवोकेट निक्की कुमारी जैन,डॉ राधा कुमारी जैन, रुबी कुमारी जैन, मोइन जी, सहित सैकड़ो छात्र छात्राएँ उपस्थित होकर सहभागिता निभाया ।