Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमवैधानिक दर्जा देने की मांग को लेकर अस्पताल चौराहा पर धरना दिया...

वैधानिक दर्जा देने की मांग को लेकर अस्पताल चौराहा पर धरना दिया गया।

नालंदा जिला मुख्यालय में प्रगतिशील मगही समाज की ओर से स्वतंत्र सामाजिक आर्थिक इकाई का वैधानिक दर्जा देने की मांग को लेकर अस्पताल चौराहा पर धरना दिया गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को मांग पत्र भी भेजा गया। धरना को संबोधित करते हुए प्रगतिशील मगही समाज के नेता वृजनन्दन कुमार सिंह ने कहा कि मगध अपनेआप में पूर्ण आत्मनिर्भर सामाजिक आर्थिक इकाई है।

जिसकी अपनी भाषा अपनी संस्कृति अपना इतिहास और भावनात्मक विरासत है। प्रकृति ने महत्वपूर्ण आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपार संसाधन उपलब्ध कराया है अगर मगध के पूरे भाग को एकत्रित कर इसे स्वतंत्र सामाजिक-आर्थिक इकाई का वैधानिक अधिकार मिल जाए तो यहां शत प्रतिशत स्थानीय रोजगार सृजन होगा। पूंजीबादी व्यवस्था के शोषण जाल से मुक्ति मिल जाएगी। इसकी अपनी मातृभाषा और संस्कृति प्रस्फुटित हो उठेगा जिससे सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा और अपराध भ्रष्टाचार और अपसंस्कृति पर भी विराम लगेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments