Monday, December 23, 2024
Homeपत्रकारितागेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजे गए धर्म प्रकाश रुद्र

गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजे गए धर्म प्रकाश रुद्र

बिहार/नालन्दा – पत्रकार धर्म प्रकाश रुद्र जो सदैव से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सदैव युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं । उन्हें रविवार की रात्रि मिस्टर एंड मिस बिहार सुपरस्टार 2021 शो में आयोजकों द्वारा बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था जहाँ उन्हें कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिये गेस्ट ऑफ ऑनर के खिताब से नवाजा गया । बताते चलें कि श्री रुद्र ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार एवं झारखंड के राज्य प्रभारी हैं और यह सदैव से कलाकारों के हित के लिए कार्य करते आए हैं आपको बता दें कि यूँ तो यह संगठन बिहार के अलावा अन्य राज्यों में कार्य कर रही थी । लेकिन बिहार में जब से श्री रूद्र को पदभार मिला तब से यह बिहार एवं झारखंड के कलाकारों का हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री रूद्र ने कहा कि मुंबई ,कोलकाता जैसे महानगरों में यूँ तो मॉडलिंग शो का आयोजन होता ही रहता था लेकिन नालंदा में इस प्रकार के शो का आयोजन होने से युवाओं के प्रतिभा में निखार आ रहा है और लोग अभिनय के क्षेत्र में जाने हेतु अग्रसर हो रहे हैं । मैं धन्यवाद देता हूं मिस्टर इंडिया पॉपुलर रहे नालंदा रत्न ऋषभ कश्यप को जिनके मार्गदर्शन से युवा मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने हेतु अग्रसर हो रहे हैं साथ ही इस प्रकार के शो का आयोजन होने से युवाओं में जोश और जुनून उत्पन्न हो रहा है । इस मौके पर एमलसी रीना यादव, बिजनेस टायकून राहुल रॉय,बॉलीवुड अभिनेता रुहान राजपूत, अमरजीत आभाष,शो के आयोजक अभिषेक जयशवाल,तौसीफ,मॉडल रंश आर्या,प्रिंस फेब्रेन्स,ऋषव कश्यप,धीरज पाठक,हृदय जी,प्रशांत भदानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments