नालंदा के बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ मंगला गौरी मंदिर धाम (पंडित गली) के प्रांगण में गुरुवार को महाआरतीकर्ता आनंद प्रकाश के मंत्रोचारण के द्वारा साईं बाबा एवं शनिदेव की प्रतिमा स्थापित की गई इस दौरान पुजारी के रूप में भोला यादव मौजूद रहे उनके साथ अन्य कई भक्तगण भी इस पूजन पाठ कार्यक्रम में शामिल होकर माँ मंगला गौरी के दरबार में भगवान श्री शनिदेव एवं साईं नाथ का दर्शन प्राप्त कर रहे थे। बताते चलें कि प्रधान पुजारी धनंजय कुमार पांडेय उर्फ माँ मंगला गौरी मंदिर धाम के बाबा की गैरमौजूदगी में उनके तृतीय सुपुत्र महा आरतीकर्ता आनंद प्रकाश के द्वारा इन नवनिर्मित प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया । इस मौके पर वेद प्रकाश, शुभम प्रकाश सहित अन्य कई श्रद्धालु मौजूद थे।