वैसे तो रविवार छुट्टी का दिन होता है लेकिन छुट्टी के दिन भी इस चुनावी समर में प्रत्याशियों ने अपने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार शरीफ नगरनिगम के वार्ड नंबर 50 के बिजवनपर लगड़ियाविघा कोसुक गांव समेत कई इलाकों का वार्ड पार्षद प्रत्याशी साबो देवी के निवेदक देवीलाल यादव ने क्षेत्र भर्मण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान हर समाज तबके के लोग नौजवान बुजुर्ग महिला सभी लोग मिलकर अपना बहुमूल्य मत को साबो देवी के समर्थन में देने का निर्णय लिया है। सभी वार्ड नंबर 50 के जनता जनार्दन का यही पुकार है कि इस बार साबो देवी को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
साबो देवी के निवेदक देवीलाल यादव ने कहा कि हमने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सबसे बड़ी समस्या यही देखा है कि पूरे इलाके में जहां तहां गंदगी का अंबार है और पेयजल की भी समस्या है हमारी पहली प्राथमिकता यही होगी कि हमारे इलाके में जो भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा रहा है उस बुनियादी सुविधा को सबसे पहले दूर करना होगा क्षेत्र भ्रमण के दौरान हमें जनता का प्यार के रूप में आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है क्योंकि हमें हमेशा समाज के हर तबके के लोगों के साथ खड़ा रहकर उनके सुख और दुख में साथ दिया है। वही साबो देवी ने कहा कि वैसे तो इस बार वार्ड नंबर 50 में कई डमी प्रत्याशी भी है जो सिर्फ इस बार वोट कटवा का ही काम करेंगे। डमी प्रत्याशियों को इस बार जनता अपने तरीके से ही 28 दिसंबर को मतदान के दिन जवाब देने का भी काम करेगी।