नालंदा अस्थावां प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन मोहम्मदपुर मे आंगनवाड़ी सेविका मुन्नी कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जिसमें अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के सहयोग संगठन पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों को बताए कि समाज हित मौजूद हालात पर आप लोग शामिल हुए है। अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में बिहार प्रदेश के कई जिले के गांव मे समाजिक व आर्थिक विकास हेतू बच्चे परुष महिलाओ किसान कामकाजी आंगनबाड़ी केंद्र विधालय के साथ ग्रामीण चिकित्सक के बीच सहयोग करने का कार्य कर आत्म स्वाभिमान का कार्य कर रही है।आज नालंद के कई गांव में सी एफ डब्लू किट के साथ कार्य करने का जिम्मेवारी ग्राम नियोजन केंद्र बस्ती और मानव सेवा केंद्र लोहड़ी को दी गई है इसलिए आप लोग साथ आज बैठक कि शुभारंभ किए गए है अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के सहयोग से हर गांव में काम के बदले सी एफ डब्लू किट देकर सदस्य को सम्मानित किए जयेगें। इस अवसर पर कई लोग अपने अपने बिचार रखा। ईस बैठक का आयोजन ग्राम नियोजन केंद्र संस्था के बिक्की कुमार ,राजो दास दुखी महतो योगेन्द्र दास रेखा देवी रुबी कुमारी, जिवीका सी एम सुषमा कुमारी अम्बिका कुमार अनीता देवी के अलावे दर्जनो लोग शामिल हुए।