बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के सोहसराय में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में सदस्यता अभियान चलाकर मोर्चा का पहचान पत्र दिया गया। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि किसान सिनेमा के पुलपर स्थित सरकारी जमीन है,उस पर वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को बसाया जा सकता है।
बिहारशरीफ के अनुमंडल अधिकारी द्वारा 9 जगहों को चिंतित कर नगर निगम को निर्देश दिया गया था कि इन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को दिया जाए, लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाने की प्रतिक्रिया शुरू नहीं की है, जिसे फुटपाथी दुकानदारों के बीच रोष है। बिहारशरीफ के चौक चौराहा पर फुटपाथी दुकानदारों से दुकानदार के अलावे कुछ अन्य दबंग लोग द्वारा पैसा वसूलने का मामला आया है,
निगम एवं जिला प्रशासन एक जांच कमेटी गठित कर इसकी न्यायिक जांच कर कार्रवाई करने का काम करें। बिहारशरीफ के सोहसराय क्षेत्र में 200 फुटपाथी दुकानदारों ने फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का सदस्यता ग्रहण करते हुए पहचान पत्र लिए और फुटपाथ संघर्ष मोर्चा पर आस्था जाताए। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सदस्य महेंद्र प्रसाद नाहिद हुसैन मंटू साव पप्पू मालाकार दिलीप साव विद्युत ताॅती मनोज कुमार संजय कुमार साव गुरुदेव राम शंकर ताॅती सुषमा देवी दिलीप प्रसाद अर्जुन पासवान दिलीप कुमार आदि लोगों उपस्थित थे।