Monday, December 23, 2024
Homeअभियानपथ विक्रेता कानून अधिनियम के तहत वेंडिंग जोन बनाने की मांग

पथ विक्रेता कानून अधिनियम के तहत वेंडिंग जोन बनाने की मांग

-

राजगीर :- आज शुक्रवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक जपानी मन्दिर के पास कविर चौरा मठ में किया गया जिसमे राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के सभी फुटपाथी दुकानदार अपना अपना दुकानों को बन्द करके उपस्थित थे जिसकी अध्यक्षता मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने कीl
मौके पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत बगैर टीवीसी की बैठक किए वगैर वेंडिग जोन का निर्माण व पुनर्वास किये अतिक्रमण हटाने का नगर परिषद को अधिकार नही है। बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के फुटपाथ विक्रेताओं को हटाने से उन्हें काफी नुकसान पहुंच रहा हैं जिससे छोटे-छोटे दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं उनका रोजगार प्रभावित होता है एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत लिए गए लोन को वापस करने में काफी कठिनाई होती है। इस पर अविलंब रोक लगे। सरकार ने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 बनाया लेकिन उसको पालन करने के लिए नीचे स्तर के कर्मचारी एवं पदाधिकारी मनमानी तरीके से पेश आ रहे हैं हम आज स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं। मौके पर मंच के राज्य समन्वयक अधिवक्ता डॉ0 अमित कुमार पासवान के देखरेख में नये कार्यकारी कमिटी का गठन किया जिसमें उमराव प्रसाद निर्मल, गोपाल भदानी, अजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार संरक्षक, रमेश कुमार पान को अध्यक्ष, एवं बिरजू राजवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष मनोज यादव, नंदकिशोर प्रसाद। राजू कुमार सचिव, मंच के कोषाध्यक्ष अजय यादव को चुना गया l वही कार्यकारिणी सदस्यों में विजय यादव, मदन बनारसी, विपिन यादव, रेखा देवी, भूषण राजवंशी, सरोज देवी, सुरेंद्र प्रसाद, शंकर कुमार, धर्मेंद्र पासवान, सुनील कुमार, मंजू देवी, राघो देवी, अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, सोनू कुमार , रामानुज ठाकुर, प्रमोद राजवंशी, रामानंद राजवंशी का चुनाव किया गया ।
धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

LATEST POSTS

रोटरी क्लब तथागत एवं इंटरैक्ट क्लब ऑफ सेंट जोसेफ एकेडमी द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

रोटरी क्लब तथागत एवं इंटरैक्ट क्लब ऑफ सेंट जोसेफ एकेडमी द्वारा एक बेहद रोमांचक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।रोटरी तथागत क्लब के अध्यक्ष ने...

विदाई बेला में बच्चों के साथ भावुक हुए द बॉस ऑफ मैथमेटिक्स संचालक

विदाई बेला में बच्चों के साथ भावुक हुए द बॉस ऑफ मैथमेटिक्स संचालक बिहारशरीफ शहर के कमरुद्दीनगंज स्थित द बॉस ऑफ मैथमेटिक्स आरके किरण क्लासेस में...

श्री कुमार ने बियावानी गांव में कंबल का वितरण किया।

मंत्री श्री कुमार ने नूरसराय प्रखंड के बियावानी गांव में गरीब गुरबों के बीच कंबल का वितरण भी किया। उन्होेन कहा कि गरीब-गुरबों की...

पंचाने नदी क्षेत्र में ग्रीन सिटी निर्माण करने का निर्देश-श्रवण

पंचाने नदी क्षेत्र में ग्रीन सिटी निर्माण को लेकर अधिकारियों को योजना तैयार करने का निर्देश बिहारशरीफ के सिपाह पुल के समीप नदी की उडाही...

Follow us

0FansLike
3,295FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most Popular

spot_img