आरा बार एसोसिएशन के अगले सत्र के चुनाव में भोजपुर लीगल अवेयरनेस फोरम की टीम द्वारा आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को नोटा के विकल्प को मतदान में जोड़ने के लिए कई अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र आरा बार के चुनाव आयोग शिवाकांत मिश्रा के समक्ष रखा गया।फोरम के संरक्षक नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि आज तक बार संघ के चुनाव में ऐसी मांग पहली बार रखी गई है। फोरम के अध्यक्ष रश्मि राज कौशिक विक्की ने बताया कि जब सभी चुनावों में नोटा का प्रयोग होता है तो आरा बार एसोसिएशन के चुनाव में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि यदि किसी अधिवक्ता को कोई उम्मीदवार पसंद ना हो तो तो नोटा का विकल्प का इस्तेमाल करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। फोरम के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया की कुछ अधिवक्ता चुनाव के दिन पसंद के उम्मीदवार ना होने के कारण चुनाव के दिन अनुपस्थित हो जाते हैं। इस मांग पत्र को समर्थन देने वाले अधिवक्ताओं में रश्मि राज कौशिक विक्की, नीतीश कुमार सिंह, कृष्ण मोहन ठाकुर,अतुल प्रकाश, चंदेश्वर राय,रंजीत ठाकुर, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, सारिका गुप्ता, भूपेंद्र कुमार पांडे, वीरेंद्र मिश्रा इत्यादि प्रमुख थे।
आरा बार संघ के चुनाव में नोटा की मांग रखी गई
0
111
RELATED ARTICLES