Wednesday, September 18, 2024
Homeअंतरराष्ट्रीय युवा दिवसराष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव पुणे में दीपक हुए सम्मानित

राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव पुणे में दीपक हुए सम्मानित

पुणे-राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के तत्वावधान में तीन दिवसीय( 23 से 25 अगस्त ) राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र राज्य के पुणे स्थित आलंदी , फ्रूटबाला धर्मशाला में आयोजित की गई ।

राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव पुणे में दीपक हुए सम्मानित

इस मौके पर राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार ,ट्रस्टी सदस्य मधुसूदन दास भारत की संतान के निदेशक नरेंद्र भाई ,कार्यालय सचिव धर्मेंद्र भाई ,सागर भाई सहित समस्त चैतनय जी महाराज के अलावे अनेकों गणमान्य लोगो द्वारा कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया । मौके पर भारत के 23 राज्यों के युवा भाई बहनों ने राष्ट्रीय एकता और शांति सद्भावना का पैगाम दिया । मौके पर सभी राज्यों के प्रतिनिधियों का स्वागत चैतन्य जी महाराज के हाथो अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया । इसी क्रम में नालंदा बिहार से प्रतिनिधि राष्ट्रीय एकता ,शांति सद्भावना के लिए कार्य करने वाले समाजसेवी दीपक कुमार को राष्ट्रीय मंच पर चैतन्य जी महाराज सहित आयोजक सागर जी सहित गणमान्य लोगो द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर समानित किया गया।

बताते चले कि प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय गांधीवादी विचारक डॉ एस एन सुब्बाराव जी राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक थे ।ब्रह्मलीन सुब्बाराव हम सभी के बीच नही है मगर उनके सपने का भारत अखंड भारत बनाने हेतु युवा तत्पर है ।दीपक भाई ने राष्ट्रीय एकता, शांति सद्भावना का पाठ सुब्बाराव जी से सीखा ।और पूरे देश में वे निःस्वार्थ भाव से एकता शांति,सद्भावना का पैगाम दे रहे है ।इस मौके पर मध्य प्रदेश से जितेंद्र ब्रह्मभट्ट,ओडिशा से प्रचंड भाई ,पंजाब से कंबलजीत,आसाम से कनिका हजारिका ,हरियाणा से रंजित भाई ,झारखंड से सिमरन सहित 23 राज्य के युवा प्रतिनिधि शामिल हुए ।और अपने राज्य की संस्कृति प्रस्तुत कर राष्ट्रीय एकता ,शांति सद्भावना सहित अखंड भारत का पैगाम दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments