आईआईएम निदेशक के हाथो सम्मानित हुए नालंदा के दीपक
ओड़िशा के संबलपुर में आयोजित इंटरनेशनल यूथ कांक्लेव फॉर टूरिज्म डेवलपमेंट कार्यक्रम के दौरान आई आई एम संबलपुर के ऑडिटोरियम में यूथ कांक्लेव फॉर टूरिज्म डेवलपमेंट कार्यक्रम को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।आई आई एम संबलपुर के निदेशक महादेव जायसवाल ने आई आई एम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और टूरिज्म डेवलपमेंट को लेकर अपनी बाते समस्त युवाओं का हौसला बढ़ाया ।वही मौके पर विश्व युवक केंद्र के सीईओ उदय शंकर सिंह ने कहा कि पर्यटन से शारीरिक और मानसिक विकास होता है ।इस मौके पर सभी राज्यों के यूथ लीडर को सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में बिहार टीम का नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी दीपक कुमार के द्वारा शांति ,सद्भावना एवं समाजहित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए आईआईएम संबलपुर के निदेशक महादेव जायसवाल ने सद्भावना मंच( भारत) के संस्थापक तथा नेशनल एकता यूथ अवॉर्डी दीपक कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । साथ ही हरित हरनौत के संस्थापक रवि कुमार को आई आई एम के निदेशक ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर पूरे राज्यों से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे ।शुभ चिंतकों ने उनके सुखद भविष्य की कामना की है ।संबलपुर में 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक इंटरनेशनल यूथ कांक्लेव फॉर टूरिज्म डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पूरे देश के 17 राज्यों के चुने प्रतिनिधि भाग लिए । प्रो.धनंजय कुमार ने कहा कि पर्यटन से बहुत कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। व्यवहारिक समझ बढ़ती है तथा पर्यटन से कृषि ,जनसंख्या ,जलवायु और एक दूसरे की संस्कृति को समझने का बेहतर मौका मिलता है। 6 सदस्यीय टीम में प्रो.धनंजय कुमार , हरित हरनौत के रवि कुमार ,आस्था प्रकृति ,जनक कुमारी ,सॉफ्ट बॉल थ्रो के नेशनल स्वर्ण पदक विजेता सार्थक राज शामिल है ।