इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे दीपक भाई
नालंदा ।गुजरात में 19 से 22 मार्च तक आयोजित इंटरनेशनल यूथ पीस हार्मोनी आर्ट एंड कल्चरल फेस्टिवल में भाग लेने के लिए नालंदा के दीपक भाई पहुंचे है ।ग्लोबल पीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा शांति सद्भावना कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन गुजरात के धोलका में किया गया है ।इस फेस्टिवल के मुख्य आयोजक भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा युवा पुरस्कार से सम्मानित पंकज झाला है ।कार्यक्रम में देश भर के युवाओं के साथ साथ श्री लंका,इंडोनेशिया सहित देश के युवा प्रतिनिधि पहुंचे है ।
ज्ञात हो कि फेस्टिवल में ध्वजबंदन कार्यक्रम ,श्रम संस्कार , लैंग्वेज क्लास ,सहित समस्त देश सहित श्री लंका और इंडोनेशिया की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी ।इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता ,शांति , सद्भावना एवं भाईचारा को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा ।ज्ञात हो कि समाजसेवी दीपक कुमार डॉ.सुब्बाराव के संदेश को लेकर लगातार पूरे देश में कार्य कर रहे है । इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व विकास होता है ।