स्थानीय गुरुकृपा के सभागार में आयोजित तीसरे अधिष्ठापन समारोह में रोटरी क्लब ऑफ तथागत के नए सत्र में रो0 दीपक कुमार ने अध्यक्ष वहीं रो0 महेश कुमार लोहानी ने सचिव पद का पदभार ग्रहण किया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति डी जी एन रो0 नम्रता विशिष्ठ अतिथि रो0 कुमार पुजारा ,रो0 डॉ अरबिंद कुमार सिन्हा एवम ब्रह्मा कुमारी की बहनों ने दीपप्रज्वलित कर कर्यक्रम को विधिवत उद्घाटन किया।रो0 नम्रता ने बिहारशरीफ के नागरिकों को आश्वस्त किया कि रोटरी तथागत विगत वर्षों की भांति ही शहर के हित मे विभिन्य कार्यक्रम करता रहेगा।
बच्चों के दिल के छेद हो या आर्टिफीसियल पांव और हाथ हो चाहे पेसमेकर हो सभी रोगों का इलाज तथागत की ओर से मुफ्त करवाया जाएगा।अध्यक्ष ने अपने नए टीम में जहां रो0 अमित कुमार भारती और रो0 अनिल सैनी को सह सचिव बनाया वहीं रो0 डॉ सुनीति सिन्हा और रो0 डॉ सुनील कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया।कोषाध्यक्ष का पदभार कुमार बलजीत ने संभाला।इस अवसर पर शहर के विभिन्य सामाजिक संस्थाओं के भी सदस्य शामिल हुए।मंच संचालन रो0 अरुण कुमार वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ सुजीत कुमार,डॉ चंदेश्वर प्रसाद,डॉ ममता कौशाम्बी,डॉ सुनीति सिन्हा,प्रो0 रत्नेश अमन ,रो0 जोसफ टी टी ,रो0 अशोक कुमार,पूर्व अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,पूर्व सचिव रो0 परमेश्वर महतो,रो0 अमित कुमार,रो0 रविकांत वर्मा,रो0 बिनोद कुमार ,रो0 मनोज रस्तो