परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान ‘ट्रस्ट’ द्वारा समर्पण सम्मान समारोह- 2025 का हुआ आयोजन
बिहारशरीफः परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित समर्पण सम्मान समारोह 2025 में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान हेतु 5 विभूतियों को परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट के सचिव विनय कुमार व ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नूतन कुमारी एवं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन बाबा मणिराम अखाड़ापर स्थित महादेव मैरेज हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 5 विभूतियों में साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध कवियत्री अल्पना आनंद, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. नरेश कुमार, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में जाने-माने मगही कलाकार विनय भारती, शिक्षा के क्षेत्र में दीपक कुमार व पर्यावरण के क्षेत्र में मानसून कुमार को श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, तुलसी का पौधा डायरी पेन और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जाने – माने मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने किया जबकि अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद ने किया। मंच का संचालन मो. फिरोज़ ने किया। आगत अतिथियों के सम्मान में किड्ज केयर कान्वेंट की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के सचिव विनय कुमार ने कहा कि समर्पण सम्मान का आयोजन समाज के उन विभूतियों के प्रति कृतज्ञता है जिन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया है। ऐसे विभूतियों का सम्मान दूसरों को प्रेरणा देता है। समाज के प्रति इनका समर्पण सीखने योग्य है। सम्मान समारोह में मगही हास्य कवि रंजीत दुधु द्वारा हास्य कविता पाठ का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया। मौके पर समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए उन्हें भी ट्रस्ट की तरफ से पेमेंट तो देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन महादेव मैरेज हॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ राज ने किया।