Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवेदनहीन हो गये है। सैंकड़ो मौत के बाद सहानुभूति वाले शब्द नहीं बोलकर सदन में शर्मिदंगी वाली बातें बोलते हुये कहा कि जो पीयेगा वो मरेगा। उन्होने कहा कि यह शब्द अहंकार का परिचायक है। उन्होने आज बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर जहरीली शराब कांड के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। उन्होने कहा कि सीवान, छपरा, गोपालगंज, बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत हो गयी है कई लोग अंधे भी हो गये लेकिन मुख्यमंत्री में इतनी भी नैतिकता नहीं है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे दें। उन्होने कहा कि भाजपा का शराबबंदी पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसका जो क्रियान्वयन है वह सही नही है। इस मामले में बिहार पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार की जनता को आश्वस्त करते हुये कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को हरायेंगे और 2025 में बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments