नालंदा – हिलसा थाना क्षेत्र के चंदू बीघा गांव पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । शव को देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । शव की पहचान चंदू बीघा गांव निवासी कमलेश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है ।परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं उनका आरोप है कि उनका पुत्र बुधवार की देर शाम से गायब था । परिजन काफी खोजबीन किए लेकिन कहीं पता नहीं चला । आज दोपहर में खेत की पटवन कर रहे किसान की नजर पेड़ से लटकता हुआ शव पर गया । तो उन्हें जानकारी हुआ । उन्हे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या कर शव यहाँ लटकाया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है । उन्होनें बताया कि हत्या है या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा । फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
459
RELATED ARTICLES
- Advertisment -