आज सम्पूर्ण देश ७५ वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, यश के स्वर्णिम पृष्ठ पर अंकित है यह क्षण। लोकतंत्र अब युवावस्था को भी पारकर परिपक्वता की राह पर है। देश की प्रगति में हमारे छोटे –छोटे प्रयास सदैव ही महती भूमिका निभाते आए हैं और निभाते रहेंगे। ७५ वे स्वतंत्रता दिवस पर के शुभ अवसर पर इस कोरोना काल में स्थानीय डी ए वी विद्यालय , पावर ग्रीड एवं शहर सत्य प्रकाश आर्य डी ए वी बिहारशरीफ़ के छोटे छोटे बच्चों ने अपने अपने घरों में ही रह कर देशभक्ति की अलख जगाई। संयोजिका रंजीता दास के नेतृत्व में , अनीता , प्रीती सिंह , रजनी , अभय कुमार मिश्रा , तथा तनु श्री चौधरी की देख रेख में गीत, नृत्य , कविता वाचन , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा छात्र – छात्राओं के ज्ञान वर्धन के लिए ‘ भारत को जानो ‘ के अंतर्गत सवाल – जवाब का भी आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । ज्ञात हो छात्र छात्राओं ने अपने दादा – दादी, माता –पिता ,भाई – बहन तथा अभिभावकों के साथ अपने अपने घरों में ही राष्ट्रगान गा कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया ।जबकि आज प्रातःकाल पावर ग्रीड के डी जी एम नीरज सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री पी सी दास की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय परिसर में बड़ी शान से तिरंगा लहराया गया। शिक्षक – शिक्षिकाओं ने समूह में लयबद्ध होकर राष्ट्र गान गाये । ७५ वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि, इस प्रस्तुति में डी ए वी परिवार की राष्ट्रीयता दिखती है देश प्रेम दिखता है । हम सभी राष्ट्र के नव निर्माण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें हैं। और रहेंगे। आज समस्त डी ए वी परिवार ओलम्पिक गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा पर गर्व रखता है। स्वतंत्रता दिवस की ७४ वी वर्षगांठ पर शिक्षकों की तरफ़ से हिंदी में मुकेश ठाकुर तथा अंग्रेजी में वाम देव झा ने अपने अपने विचार देश प्रेम के सन्दर्भ में प्रस्तुत किए।