राजद नेता के घर चूड़ा दही भोज में नेताओं का लगा जमघट
बिहारशरीफ – मकर संक्राती के अवसर पर राजद के प्रवक्ता सह वार्ड पार्षद पप्पु यादव द्वारा दही चुड़ा भोज का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं का जमघट लगा। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजु यादव समेत कई नेताओं ने दही चूड़ा भोज का आनंद लिया। इसके अलावे नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती, उपमेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक, जदयू के नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी के अलावे कई वार्ड पार्षद व राज नेता भी उपस्थित हुए। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पप्पू यादव द्वारा आयोजित इस भोज द्वारा सामाजिक एकता और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया गया। राजनीति और संबंध अपने-अपने अपनी-अपनी जगह पर है। यह भोज संबंध को दर्शाता है जहां सभी राजनीतिक दल व समाज के लोग उपस्थित हुए हैं। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है। इसी प्रकार आपस में मिलकर बिहार और शहर के विकास में भूमिका में भी सहयोग करने की जरूरत है। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारिक, पूर्व प्रत्याशी बिहारशरीफ विधानसभा सुनील साव, महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, प्रवक्ता दीपक कुमार, रजनीश कुमार सिंह, के अलावे कई वार्ड पार्षद व समाजसेवी उपस्थित थे।