स्थानीय विद्यालय डी.ए.वी पब्लिक स्कूल पीजीसी, बिहारशरीफ में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार, उप महाप्रबंधक पावरग्रिड, बिहारशरीफ एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार पाठक द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया । राष्ट्रगान समाप्त होते ही विद्यालय के चारों हाउस की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट एवं परेड कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई । कक्षा नवमी के छात्रों द्वारा पिरामिड बनाकर अद्भुत कलाबाजियों की प्रस्तुति निःसंदेह प्रशंसनीय रहा विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन भाषण में माननीय अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ का संदेश छात्र – छात्राओं को देते हुए उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों एवं विशेषताओं से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र अत्यंत प्रतिभाशाली एवं सुयोग्य है । भविष्य में ये सभी बच्चे देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे ।
एलकेजी एवं यूकेजी के छोटे – छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । वहीं पहली और दूसरी कक्षाओं के बच्चों द्वारा ‘फिट इंडिया’ का संदेश देते हुए नृत्य की प्रस्तुति की गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा में देश के प्रति अपने भावोद्गार व्यक्त किया । मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार, उप महाप्रबंधक पावरग्रिड, बिहारशरीफ ने अपने संभाषण में कहा कि प्राचीन काल से नालंदा शिक्षा की भूमि रही है। इस विद्यालय के छात्रों से अभिभावकों को काफी अपेक्षाएं हैं। मैं सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि वह मोबाइल और लैपटॉप से दूरियां बनाकर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि यदि देश को संसार का सिरमौर बनाना है तो हमें नैतिक मूल्यों को समझना होगा। रंगारंग कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री रामनाथ शर्मा के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री पंकज कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षक श्री वामदेव झा एवं कक्षा नौवीं की छात्रा भव्या श्रीवास्तव एवं दिव्यांशी कुमारी द्वारा किया गया।