रविवार को बिहार शरीफ नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रत्याशी निधि सिंह के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा ।रोड शो की शुरुआत मघड़ा शीतला मंदिर से हुई ।जहां निधि सिंह और उनके पति रजनीश कुमार सिंह दोनों ने माता के दरबार में पूजा अर्चना कर अपनी जीत की कामना की ।
पूजा अर्चना के बाद उनका काफिला शहर के देवीसराय, रामचंद्रपुर, रांची रोड समेत शहर के सभी इलाकों में भ्रमण कर जनता से वोट देने की अपील की गई। इस रोड शो में लोजपा रामविलास ,बजरंग दल, और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे ।इनके रोड शो के काफिले में मोटरसाइकिल कार और टोटो शामिल थी। रोड शो के भीड़ के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई । लोग निधि सिंह जिंदाबाद राजू भैया के नारे लगा रहे थे।