नेहरू युवा केन्द्र ,नालन्दा द्वारा कैच द रेन “जल संरक्षण” जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत सृजन के कलाकारों के द्वारा राजगीर के जे पी चौक के पास नुक्कड़ नाटक,गीत – संगीत के माध्यम से लोगो को जागरूक किया नाटक के माध्यम से जल का दुरुपयोग करने से आने वाले संकट से अवगत कराया। मौके पर उपस्थित नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि इसी तरह अगर हम जल की बर्बादी करते रहेंगे तो आने वाला दिनों में जल संकट की समान को झेलना पड़ेगा ।
देश के कई राज्यो में जल संकट देखने को मिल रहा है इसलिए अपनी अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुवे नल,बोरिंग,कुँवा का पानी का दुरुपयोग न करे जल का संचय और संरक्षण करे क्यो की जल है तो कल है सृजन के कलाकारों को धन्यवाद देते हुवे कहा कि ये सभी कलाकार बधाई के पात्र है जो समय समय पर स्वच्छता जागरूकता, तो कभी डेंगू जागरूकता, तो पर्यावरण संरक्षण तो कभी जल संरक्षण कोले कर लोगो को जागरूक करते रहते है।वही अध्यात्म गुरु सुखनारायण भैया जी ने कहा जल ही जीवन है,जल की बरबादी जीवन की बरबादी ।
हमे जीवन से प्यार करना है तो जल को उचित प्रयोग करे वेफुजुल जल का बहाव खतरे की घंटी होगी । सरकार द्वारा गंगा जल योजना को सफल मानते हुए जल को साफ रखे । मौके पर टीम लीडर रामसेवक कुमार तथा कलाकर में रौशन कुमार ,विकास कुमार,निशा कुमारी,कृपा कुमारी,ज्योति कुमारी, नथुनी दास आदि शामिल थे।।