अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच के द्वारा सोमवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम नालंदा जिला के राजगीर अनुमंडल स्थित कोलवाबाद गांव में किया गया यहां अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। यहाँ के जरूरतमंद महिलाएं, पुरुषों एवं दिव्यागों के बीच कंबल एवं अन्य गर्म कपड़े का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित जीके पाण्डेय ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों के बीच शिक्षा के महत्व एवं उसके हितों और अधिकारों के बारे में भी बताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि यह मंच आप सभी के हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत है।
मौके पर उपस्थित समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है यहां आकर आप लोगों ने जरुतमन्दों की सेवा किया वह बहुत ही पुण्य का काम है। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता चंदन कुमार पांडे ने कहा कि मानव अधिकारों की रक्षा के लिए यह फोरम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही हैं, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण सह अपराध नियंत्रण मंच का मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्ण, भ्रष्टाचार मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज का निर्माण करना है । मौके पर पुरुषोत्तम कुमार, अमन सौरभ, जैलेन्द्र कुमार, समाजसेवी रमेश कुमार पान सहित अन्य लोग उपस्थित थे