हिलसा थाना क्षेत्र के गजीन बीघा गांव में पैसा विवाद को लेकर चचेरे पोते ने मारपीट कर दादी को जख्मी कर दिया है, जख्मी महिला को इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया है,
जख्मी महिला की पहचान गजेंद्र बीघा गांव के राजन बिंद के पत्नी उर्मिला देवी के रूप में किया गया है। इस घटना की सूचना हिलसा थाना को दी गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी