कुंदन मूवीस के बैनर तले बनने वाली हिंदी फीचर फिल्म ड्रग्स का मुहूर्त किया गया| हिंदी फीचर फिल्म ड्रग्स का मुहूर्त भारी जनसमूह के बीच बड़ी धूमधाम से किया गया | इस फिल्म के निर्माता है राजेंद्र सिंह बिष्ट और सह निर्माता है सचिन बत्रा जी जबकि इस फिल्म के निर्देशक सुधीर गौतम और सह निर्देशिका साक्क्षी सी एम डी है और डी ओ पी आनंद भारती के साथ-साथ इस फिल्म के गीतकार हैं मुंबई के चर्चित मनीषा गवही है| ड्रग्स फिल्म के निर्माता राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य भटक रही है और नशे के के चंगुल में फसते जा रहे है जिससे नशे का कारोबारी की बिजनस काफी फल-फूल रहा है आज हमारे देश के नौजवानों को नशे की लत लग चुकी है
यह फिल्म इससे निजात दिलाने में काफी फिल्म प्रेरणादायक बनेगी| वही सह निर्माता सचिन बत्रा ने बताया कि उनकी यह पहली फिल्म है और इस फिल्म में मुंबई से अली खान, बाबा नायक, रमेश गोयल, जैसे चर्चित चेहरे नजर आएंगे और इस फिल्म सबसे बड़ी खासियत है की सभी लोग परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे | इस फिल्म से समाज में बहुत अच्छा मैसेज आएगा|
फिल्म की कहानी पर रोशनी डालते हुए निर्देशक सुधीर गौतम ने बताया कि जिधर भी मैं भी निकलता हूं तो चाहे भारत का कोई भी राज्य हो वहां मैंने छोटे बच्चों से लेकर युवाओं को जगह-जगह सुलोचन कपड़े में रखकर सूंघते हुए देखा है यह सब देख कर मेरा मन बहुत दुखी हुआ और सोचने लगा कि आज हमारे देश के बच्चे एवं युवायें किस रह पर चल पड़ें है और इन सबके जिम्मेदार हमलोग के बीच बैठे कुछ सफेदपोश हैं और अपने नशे के कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे हैं जिससे हमारे देश के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है तो मन बनाया कि फिल्म ड्रग्स के माध्यम से युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचा सकूं
इसी परिपेक्ष में मैंने इस फिल्म को बनाने के लिए जिदोजहत कर स्क्रिप्ट लिखवाया और आज इस फिल्म का मुहूर्त है हमें उस दिन का इंतेजार है जब फिल्म जब बनकर तैयार हो जाएगी उस दिन मेरा ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा| ड्रग्स फिल्म के कलाकारों में अंजलि शर्मा रमा गोयल , नरेश बख्शी, अमित कुमार, सुनीता दास, मनीष अग्रवाल, सुकन्या पांडे, अली खान, ऐश्वर्या शर्मा, रमेश गोयल, हर्षिता, बाबा नायक, आस्था, दामिनी, मिंटू सिंह, उत्तम सिंह,जिन्दगी शर्मा ,डॉ. दीक्षित ,गोपाल जी एवं मॉडल कैंडी जॉन्स आदि मुख्य कलाकार होंगे साथ ही सह निर्देशक के रूप में साक्षी सी एम डी होगी |