राजगीर :- अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 के पार्षद महेंद्र यादव ने वार्ड संख्या 29 में स्थित शिव स्थान मंदीर में काम लगवाते हुए पानी का इंतजाम, गली का निर्माण तथा चचरी पूल का जिरणोद्धार करते हुए लोहे का पूल बनवाकर लगवा दिए हैं।
मौके पर चचरी पुल एवं पानी का पियाऊ का उद्घाटन करते हुए महेंद्र यादव ने कहा कि मुझे बचपन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रहा है, जनता मालिक ने मुझे एक वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए सौंपा है मैं इस वार्ड को एक यूनिक एवं राजगीर में अलग पहचान देना चाहता हूं इसी उद्देश्य को लेकर आज से विकास कार्य की शुरुआत किया हूँ।
इस अवसर पर राम जी यादव, अशोक यादव, सुरेंद्र प्रसाद, भामा विकास मंच के राष्ट्रीय अध्य्क्ष उपेंद्र कुमार विभूति, समाजसेवी परमहंस सिंह, समाजसेविका मनोरमा रानी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।