कोरोना संक्रमण का रफ्तार तेज, 11 नए मरीज के साथ एक्टिव केस की संख्या पहुंची 86 | 35 माईक्रो कंटेंटमेंट जोन सक्रिय, संक्रमित मरीजों के घरों में चिपकाया जा रहा पर्चा ,स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी संक्रमित मरीजो की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इस कारण एक बार फीर से कोरोना का कहर बढ़ने की संभावना तेज हो गई है। हलांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सावधान रहने के लिए माईक्रो कंटेंटमेंट जोन में मरीजों के घरों में पर्चा चिपकाया जा रहा है। ताकि संक्रमित मरीज के परिजनों से ज्यादा लोग संपर्क नहीं करें। विगत चार दिनों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हे रही है। सोमवार को 21 तो मंगलवार को 10 नए मरीज के साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 86 पहुंच गई है। वर्तमान में अभी 15 प्रखंड कोरोना के चपेट में पहुंच गया है। सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में 27 पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावे एकंगरसराय, गिरियक, सिलाव में 6-6, हरनौत, नुरसराय में 4, हिलसा, रहुई, सरमेरा में 3 और शेष अन्य प्रखंडों में 1-1 मरीज एक्टिव हैं। नए मरीजों में हिलसा से 2, नुरसराय से 2, सिलाव से 3 और हरनौत से 4 मरीज शामिल हैं। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मरीजों पर नजर रखी जा रही है लेकिन आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है। जितना सावधानी बरतेंगे उतना ही मरीजों की संख्या में कमी आएगी। मुख्यालय द्वारा भी लगातार गाईड लाईन जारी किया जा रहा है जिसका जिला स्तर से पालन किया जा रहा है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि जिले में 53 माईक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया गया था जिसमें 18 डी-एक्टिवेट हो चुका है। अब 35 बचे हैं। साथ ही लोगों को सावधान करने के लिए मरीज के घरों में पर्चा चिपकाया जा रहा है। ताकि मुहल्ले के अन्य लोग इस घर के अन्य सदस्यों से ज्यादा सम्पर्क में नहीं रहें। जबतक सावाधानी नहीं बरती जाएगी तब तक कोरोना संक्रमण को रोक पाना मुश्किल है।
कोरोना संक्रमण का रफ्तार तेज, 11 नए मरीज के साथ एक्टिव
0
84
RELATED ARTICLES
- Advertisment -