Tuesday, December 24, 2024
Homeअस्पतालविम्स में कोरोना संक्रमण-एक और महिला इंटर्न डॉक्टर के पॉजिटिव रिपोर्ट आने...

विम्स में कोरोना संक्रमण-एक और महिला इंटर्न डॉक्टर के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब तक यहां पांच लोग संक्रमित |

इन दिनों विम्स में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक इंटर्न डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद विगत तीन दिनों से मरीज की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एक और महिला इंटर्न डॉक्टर के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब तक यहां पांच लोग संक्रमित हो चूके हैं। नए मरीज बढ़ने के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन में भी दहशत बढ़ता ज रहा है। पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलने के बाद सबसे ज्यादा कर्मियों में डर समा रहा है। सबसे अच्छी बात है कि सभी लोग कॉलेज में ही आईसोलेट हैं। पूरी सावधानी बरती जा रही है। ताकि जिले में संक्रमण का फैलाव न हो। एक चिकित्सक होने के नाते मरीज भी अपनइ तरफ से एहतियात बरत रहे हैं। बता दें कि बुधवार को विम्स में दिल्ली से आए एक इंटर्न डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को विम्स प्रशासन द्वारा 87 लोगों का सैंपल लिया था । देर शाम तक जांच में गुरुवार को तीन अन्य डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए थे वही आज शुक्रवार को बाकी बचे 57 लोगों के संपेल जांच में एक महिला इंटर्न चिकित्सक पॉजिटिव हुई है। सभी पॉजिटिव डॉक्टरों का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब भेज दिया गया है। इधर विम्स में प्रतिदिन पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण संक्रमण की चैन लंबी होती दिख रही है। अधीक्षक डॉ. ज्ञान भूषण ने बताया कि शुक्रवार को कुल 57 लोगों का जांच रिपोर्ट आया जिसमें एक महिला इंटर्न डॉक्टर पॉजिटिव पाई गई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments