भारतीय डाक विभाग द्वारा आज अस्ता उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन डाक अधीक्षक नालंदा श्री उदयभान सिंह ने फीता काटकर किया साथ ही लोगों को शुभकामनाएं दी।साथ ही उन्होंने बताया कि इस डाकघर के खातेदार देश के किसी भी शाखा से पैसे का लेनदेन कर सकेंगे। कोर बैंकिंग सेवा की शुरुआत होने से अस्ता उप डाकघर के ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी। लोगों को इसके कोर बैंकिंग होने का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार था जो आज पूरा हो गया। इससे उप डाकघर के ग्राहकों में काफी खुशी देखी जा रही है और लोगों में हर्ष का माहौल है, लोगों ने डाक विभाग को इसके लिए धन्यवाद दिया और कहा कि डाकघर सीबीएस होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
डाक अधीक्षक नालंदा ने बताया कि कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ने के बाद यहां के लोगों को एटीएम कार्ड एवं चेक बुक की सुविधा मिलने लगेगी एवं लोगों को डाकघर से आसानी से देश के किसी भी कोने में लेनदेन करने में सुविधा होगी। डाक अधीक्षक नालंदा ने बताया कि नालंदा जिले में अस्ता डाकघर के कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद जिले में कुल 26 डाकघर कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ चुके हैं एवं बाकी बचे तीन उपडाकघरों सकुनत, तेलहारा एवम भतहर डाकघरों को अगस्त माह में जोड़ दिया जाएगा इसके साथ नालंदा जिले के सभी उप डाकघर कोर बैंकिंग सेवा से लैस रहेंगे एवं लोगों को पैसे निकालने या जमा करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। इसके लिए डाक अधीक्षक ने उप डाकपाल श्री सुरेश चौधरी को शुभकामनाएं दी एवं जिले वासियों को डाकघर से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर डाक निरीक्षक केन्द्रीय सुरेन्द्र झा,रामजी राय, संतोष कुमार तिवारी, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर कुमार अभिषेक, राकेश कुमार,मनोज कुमार, सतीश सुमन, उदय कुमार कई डाक कर्मी मौजूद थे।