बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री पायल रोहतगी मोहम्मदाबाद पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसायटी के चेयरमैन के खिलाफ सोशल मीडिया मे गाली देने का आरोप है l बाद में पायल ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था l सोसाइटी वालों से लगातार झगड़ा और चमन को जान से मारने की धमकी का भी आरोप है
20 जून को सोसाइटी की मीटिंग में बिना सदस्यता के चली गई और बोलने को मना करने पर झगड़ पड़ी l
इसके पूर्व भी बूंदी राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से इन्हें गिरफ्तार किया था बाद में राजस्थान कोर्ट से जमानत मिली
एक वीडियो में इनके द्वारा मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक अभियोग लगाया गया था जिसके खिलाफ कांग्रेस युवा नेता चरण शर्मा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी l
सती प्रथा की तरफदारी करने वाले युसूफ भाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी वीर शिवाजी पर जातिगत आरोप लगाने और धारा 370 से आरोपित अभिनेत्री हमेशा विवाद में रहे हैं l इन्होंने हमेशा साइड अभिनेत्री का रोल इन फिल्मों किया है रिफ्यूजी तुमसे मिलकर रक्त तौबा तौबा 36 चाइना टाउन ढोल हलगी पगली दिल कबड्डी और बी बॉस अपना अभिनय निभाया l