Saturday, July 26, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

डाक विभाग बिहार सर्किल के पूर्वी प्रक्षेत्र में फिलाटेलिक पार्क का निर्माण किया गया है | पार्क का उद्घाटन श्री अनिल कुमार माननीय पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र बिहार द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया | फिलाटेलिक पार्क नालंदा, नवादा, भागलपुर, बांका , बेगुसराय, खगरिया, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, एवं कटिहार आदि जिलों के प्रमुख स्थानों जैसे पर्यटन स्थलों, स्कूलों, डाक घरों इत्यादि में बनाया गया है | बिहार में इस तरह का पार्क अपने –आप में पहला और अनोखा होगा | श्री अनिल कुमार ने बताया की इसका मुख्य उद्येश्य आमजनों एवं बच्चों के बीच डाक टिकटों के माध्यम से व्यापक स्तर पर देश-विदेश की संस्कृति, सभ्यता, इतिहास, विज्ञान, विभिन्न जीव- जन्तुयों, पेड़- पौधों एवं महान विभूतियों आदि के संबंध में विभिन्न रोचक एवं ज्ञानपरक जानकारी देना है | साथ ही इसके माध्यम से फिलाटेली के महत्व भी को प्रकाश में लाना है |आगे श्री अनिल कुमार ने बताया की फिलाटेली को ‘शौकों का बादशाह’ कहा जाता है | फिलाटेली एक ऐसा रचनात्मक शौक है जिनसे आप बहुत ही अमूल्य ज्ञान हासिल कर सकते हैं | साथ ही डाक टिकटों के मूल्य में दिन – प्रतिदिन वृद्धि के कारण यह निवेश का भी एक अच्छा विकल्प है | उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह फिलाटेली प्रेमियों के लिए डाक विभाग हमेशा सहयोगात्मक रहा है |फिलाटेली के प्रोत्साहन के लिए डाक टिकट प्रदर्शनी, फिलाटेली क्विज, स्टाम्प डिज़ाइन इत्यादि के साथ पत्र-लेखन प्रतियोगिता का भी लगातार आयोजन किया जाता है |श्री कुमार ने बताया की जल्द ही इस तरह के फिलाटेलिक पार्क का निर्माण बिहार के अन्य जिलों के प्रमुख स्थानों पर भी किया जायेगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments