बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राज्य के प्रत्येक क्षेत्रों में आवागमन हेतु सड़क, पुल-पुलिया एवं ग्रामीण पथों के निर्माण तथा जीर्णोद्धार के क्रम में आज दिनांक- 27 सितम्बर, 2023 को श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नालन्दा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कई पथों एवं सामुदायिक भवनों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर नालन्दा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे । श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री द्वारा नालन्दा जिला के बेन प्रखंड के मैजरा ग्राम पंचायत अधीन अलग-अलग स्थलों पर शिलान्यारस एवं उद्घाटन किये गये । इस क्रम में ग्राम – मुबारकपुर में प्राथमिक विद्यालय के निकट 7 लाख 88 हजार 161 रूपये की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन, ग्राम-मुबारकपुर मेन रोड से हॉस्पिटल तक 5 लाख 60 हजार रूपये की लागत से निर्मित ईट सोलिंग सड़क का उद्घाटन, मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अधीन श्री श्रवण कुमार, माननीय विधायक की अनुशंसा से मुबारकपुर गांव में 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित पी0सी0सी0 सड़क का उद्घाटन, मुबारकपुर गांव में ही 7 लाख 98 हजार रूपये की लागत से निर्मित एक अन्य पी0सी0सी0 सड़क का उद्घाटन, देवरिया मेन रोड से पश्चिम 7 लाख 17 हजार रूपये की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन एवं ग्राम-नूनीडीह में 3 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए वर्तमान सरकार कृत संकल्पित है । अपने संसाधन से राज्य के प्रत्येक गांव एवं टोलों तक जनता को सभी सुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है । स्वास्थ्य के क्षेत्र हो या शिक्षा के क्षेत्र में या बिजली के क्षेत्र या सड़क परिवहन के क्षेत्र में, हरेक क्षेत्र में सरकार लगातार दिन-रात कार्य कर रही है एवं प्रत्येक क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता भी प्राप्त कर रही है । इस अवसर पर जद यू0 प्रखंड अध्यक्ष, बेन अरविन्द पटेल, बेन प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, जिला सचिव, संतोष कुमार, नागमणी प्रसाद, अशोक कुमार, शंभु पासवान, टुनटुन सिंह, कारू तांती मुखिया, डॉ0 लक्ष्मीकांत, शैलेन्द्रपाल, संतोष कुमार (बारा), जीतू मांझी, धुरी मांझी, भगेड़न पाल, जितेन्द्र सिंह, पप्पु मुखिया, बेन, लक्ष्मी देवी, देवरिया, विजय निराला, संटू नट, बिनोद मुखिया, नोहसा, सोनू, रामानूज सिंह, विजय निराला, छोटे जी राजगीर, मुन्नाजी, अजीत वर्मा, दयानन्द, दिलदार बिघा के अतिरिक्त अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
सड़क, पुल-पुलिया एवं ग्रामीण पथों के निर्माण तथा जीर्णोद्धार
RELATED ARTICLES