Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमकेरला पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

केरला पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

केरला पब्लिक स्कूल में समस्त विद्यालय परिवार की ओर से संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों को नाट्य मंचन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती बिंदु पी कोरिया कोस ने कहा कि हमें अपने समाज में किसी प्रकार के लोगों के बीच में भाषा, प्रांत एवं जाति जैसे चीजों के लिए भेद-भाव नहीं करना चाहिए बल्कि एक दूसरे के बीच में सौहार्द एवं प्रेम का भाव रखना चाहिए। जो अनपढ़ है उन्हें भी पढ़ने का मौका और अवसर हमें देना चाहिए ताकि हमारा समाज हमेशा अग्रसर हो कर विकसित बनता रहें।

अगर हम लोगों के बीच में आपसी भाईचारा बना रहेगा तभी हम अपने आप को पूरे विश्व पटल पर विश्वगुरु साबित कर पाएंगे। वहीं विद्यालय शिक्षक मंजीत प्रभाकर ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जमीन से उठकर आसमान की बुलंदियों को छूने का काम किया है। यह गर्व की बात है कि बाबा साहब ने यह संविधान हम समस्त देशवासियों को देने का काम किया। इस संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन लगे थे और यह बनकर आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ था। हालांकि 26 जनवरी 1950 को यह पारित किया गया |

जिसके कारण आज सभी देशवासी गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी का सरकारी उत्सव के रूप में पूरे देश में मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद एवं धाराओं के अनुसार ही हम सब कानून व्यवस्था में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यह दिवस राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी पूरे देश में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में रोमिला दत्त, निशा रानी, अमित कुमार, सूरज, खुशबू, अनूतन, अपर्णा, कल्याणी, नीरू, प्रीति, बबीता, इंदु, स्नेहा, अनु, अभिषेक, जीतू , ज्योति इत्यादि इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ समस्त छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments