अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित कुंडपर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता गोपाल भदानी ने की। बैठकोपरांत मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार ऐतिहासिक पर्यटन स्थल राजगीर में आगामी 17 जुलाई से 16 अगस्त तक श्रावणी व मलमास मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं व पर्यटकों लाखों, लाख की संख्या में भ्रमण को लेकर आने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर लगभग 50 वर्षों से कुंड परिषर क्षेत्र के अंतर्गत फुटपाथ दुकानदारों ने अपना रोजगार सृजन कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं जिसे एक साजिश के तहत अंचलाधिकारी राजगीर के द्वारा ज्ञापाक: 1586 दिनांक:10/6/ 2023 के तहत दुकानदार नंदकिशोर कुमार के अलावे सैकड़ों दुकानदारों को नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर दुकान हटाने का निर्देश जारी किया है जबकि यह सभी दुकानदार पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत निबंधित है और इन्हें नगर परिषद राजगीर के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया है। डॉ पासवान ने कहा कि एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष नितीश कुमार व उपमुख्यमंत्री व नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में वेंडिंग जोन बनाकर सभी दुकानदारों को पूर्णवासित करने पर जोर दिया जा रहा है। वही राजगीर में मेला ठेकेदारों व अधिकारियों के सांठगांठ से दुकानदारों को रोजगार से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि हमारे सभी दुकानदार मेला सैरात की भूमि से अलग है। और बिहार सरकार के द्वारा निबंधित है जो कि सरकारी नियमानुसार ठेकेदारी प्रथा से कोसों दूर है। बावजूद दुकानदारों को अंचलाधिकारी के द्वारा नोटिस देकर तंग , तवाह किया जा रहा है। गोपाल भदानी ने कहा कि अगर इस तरह से दुकानदारों को बेवजह परेशान की गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी । इस अवसर पर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर के अध्यक्ष रमेश कुमार पान, अजय कुमार, मनोज यादव, राघो देवी, नंदकिशोर प्रसाद, शंकर कुमार ,सरोज देवी, राजू कुमार, विजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, नागेन्द्र यादव, मदन बनारसी, मंजू देवी आदि लोग मौजूद थे
अधिनियम 2014 के तहत दुकानदारों को बेदखल करने की साजिश:- निर्मल
0
0
RELATED ARTICLES