रविन्द्र पासवान पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय नेवाजी बिघा, प्रखंड बिहारशरीफ गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिनका ईलाजरत अवस्था मे दिनांक 01.12.2023 को देहांत हो गया था। बिहार पंचायत – नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, प्रखंड इकाई बिहारशरीफ के सदस्य शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक के परिवार के आंसू पोछने के उद्देश्य से मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए दो सौ, पांच सौ और एक हजार रुपये प्रति शिक्षक चंदा करके कुल पचपन हजार रुपये इकट्ठा किए तथा शिक्षक संगठन के नालंदा जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव सूर्यकान्त सिंह कांत, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिहारशरीफ श्रीमती अंशुप्रिया जी, राज्य प्रतिनिधि पंकज कुमार, जिला महासचिव नवल किशोर शर्मा, जिला कार्यालय सचिव अजीत कुमार, उप संयोजक अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजीवरंजन कुमार, प्रखंड सचिव अमित कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष छठु पासवान एवं BRC लेखापाल रंजन कुमार सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में दिवंगत शिक्षक की पत्नी श्रीमती खुशबू देवी को आज दिनांक 09.12.2023 को चेक के माध्यम से पचपन हजार रुपये सांत्वना राशि के रूप में प्रदान कर मृत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई तथा दुखी परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
दिवंगत शिक्षक के आश्रित को सांत्वना राशि प्रदान की गई
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -