नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा
भागवत कथा में ध्रुव प्रह्लाद व भक्त अजामिल की कथा के बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन
रासलीला मंचन कर मीरा का चरित्र
फ़ोटो.मंदिर में विस्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाएं
फोटो 02 नवनिर्मित मंदिर महादेव
फोटो03 महारुद्र यज्ञ के आहूति देते हुए
फोटो.04 रासलीला मंचन का दृश्य
फ़ोटो 05. राष्ट्रीय कथा वाचिका द्वारा प्रवचन करते हुए
हरनौत प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित नव निर्मित महादेव मंदिर परिसर में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 कुण्डीय नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ चल रहा है । जिसमें शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिमा स्थापित की गई । वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित शिवालय में शिवलिंग, माता पार्वती , भगवान गणेश हनुमान जी समेत अन्य की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। अयोध्या धाम के महंथ स्वामी श्रीनिवासानंद उर्फ संजय बाबा , वाराणसी से यज्ञाचार्य पूर्ण चंदउपाध्याय व काशी से आए पंडितों में डॉ. श्रीकांत तिवारी , ललन पांडे सत्येंद्र प्यासी, श्यामानंद पांडे व धीरेंद्र पाठक के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थापित किया गया। पंडितों ने बताया शुक्रवार को मूर्तियों का न्यास , भगवान शिव परिवार व हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा , अभिषेक , प्रसाद वास्तु पूजन , शिखर पूजन एवं पांचो कूंड में हवन की गयी।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। स्थानीय ग्रामीणों में देवानंद , कन्हैया , मिथिलेश , बलवंत , प्रेमराज नरेश , साधु ,राकेश ,सिंटु आदि ने बताया कि वर्ष 2019 में स्थानीय लोगों के सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था। स्थानीय लोगों के अपार सहयोग से मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ। वहीं मंदिर में जलापर्ण व पूजा की विधिवत शुरुआत हो गई। गांव में हो रहे 9 दिवसीय धर्मिक अनुष्ठान के आयोजन में स्थानीय लोग तन्मयता के साथ लगे हुए है।
वहीं महायज्ञ के चौथे दिन अयोध्या धाम से आए हुए राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी राजनंदनी के द्वारा भागवत कथा सुनाए गये जिसमें ध्रुव प्रह्लाद व भक्त अजामिल की कथा को सुनाएं गये।उसके बाद श्रीकृष्ण की जन्म की कथा सुनाए गये।
इसके बाद रात्रि में वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया। रासलीला कमेटी के डायरेक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि भक्तिमयी मीरा चरित्र का मंचन किया गया।
मेले की बढ़ी रौनक दूकानदारों के चेहरे खिले
महायज्ञ परिसर में मनोरंजन के लिए मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसमें शेरपुर , तीरा , मिशी , नेहुसा , दैली , गोखुलपुर ,बस्ती , घांघ-सिरसी समेत विभिन्न हिस्सों से आए मेलार्थियों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।मेले में आए युवा-युवतियां अपने-अपने दोस्तों के साथ ब्रेकडांस, बड़ा झुला, ड्रैगन झूला आदि देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।
इधर महिलाओं ने शृंगार के सामानों में चूड़ी, कंगन आदि की जमकर खरीदारी की। जिससे दूकानदारों के चेहरे खिल पडें।