Saturday, December 21, 2024
Homeचुनावनगर निकाय के चुनाव में जागरुक वोटरों की बड़ी भूमिका : डा....

नगर निकाय के चुनाव में जागरुक वोटरों की बड़ी भूमिका : डा. मानव

आसन्न नगर निकाय चुनाव को देखते हुए डा. आशुतोष कुमार मानव ने शहर के एक सभागार में मतदाता जागरुकता अभियान सह परिचर्चा शुरू किया . इसी कड़ी में स्थानीय पाटलिपुत्रा भवन में ख़ासकर महिला एवं युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए डा.मानव ने कहा कि हर बड़े अभियान युवाओं की भूमिका सबसे बड़ी और निर्णायक होती है।

अगले माह होने वाले नगर निकाय के चुनाव में जब जागरुक महिलाएँ एवं युवा मतदाता खुलकर आगे आएँगे तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि साफ़ सुथरा एवं अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे . डा. मानव ने कहा कि शहर के अधिकांश लोग लोभ लालच, स्वार्थ लिप्सा, भाई भतीजाबाद जैसे दलदल में फँसकर अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं और पूरे पाँच साल पछताते रहते हैं .

नगर निकाय के चुनाव में जागरुक वोटरों की बड़ी भूमिका : डा. मानव

उन्होंने कहा कि भावी मतदाताओं को जागरुक करने में भी आप सभी लोगों की भूमिका सबसे बड़ी है. उपस्थित लोगों से उन्होंने अनुरोध किया कि नगर परिषद की सरकार के गठन में अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए शहरी समाज को मज़बूत करें .इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, राखी देवी, किशोरी प्रसाद, बेबी शर्मा, रघुवीर प्रसाद, मंजू देवी, ख़ुश्बू कुमारी, अवनीश कुमार, मनीष कुमार, ख़ुशी कुमारी, अंकित कुमार, निगम, गजानंद प्रसाद, कुणाल कुमार, आदित्य राज समेत कई लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments