ख़ुदी को कर बुलंद इतना हर तदवीर सें पहलें |खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या हैं !!!
आज ये कहावत हमारे मित्र ,हमारे भाई व युवा राजद नेता वीरन यादव पर एकदम सटिक चरितार्थ होता हैं !! इनके बारे में क्या बतलाना सभी लोग इनके बारे में तो जानते हीं हैं !जुझारू संघर्षशील ,समाजसेवी व सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने वाले नेक दिल इंसान को नालंदा राजद सें एम.एल.सी टिकट कन्फर्म होने पर मेरे व समस्त राजद परिवार के तरफ से ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामना
बिहार विधान परिषद के लिए राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार वीरान यादव जी को उम्मीदवार बनाए गए,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी को ओर से नालंदा जिला की ओर से हार्दिक बधाई.।।।