नालंदा सांसद, श्री कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार, किसानों के नेता, राजस्थान में जन्म लिये जगदीप धनकड जी से मिलकर पुष्प समर्पित कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी एवं उनकी अग्रिम के लिये शुभकामनाएं दिया। सांसद श्री कुमार ने बताया के धनकड साहब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं एवं इनकी सादगी एवं इनकी दृढ़ संकल्प के कारण व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रति आस्था के कारण इनकी जीत सुनिश्चित है। माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में धनकड साहब जी का उपराष्ट्रपति के रूप में योगदान महत्वपूर्ण होगा। माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी ने पहले ही इन की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिए हैं एवं जीत की अग्रिम बधाई भी माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दे चुके हैं। सांसद श्री कुमार ने कहां की इनकी कार्य-कुशलता, कार्यक्षमता का लाभ भारत के संसद को मिलेगा। धनकड साहब अपने कार्य के कारण जाने जाते हैं। सांसद कुमार ने बताया कि इनकी जीत बस औपचारिकता मात्र है।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -