Friday, September 20, 2024
Homeकार्यक्रमआर पी एस कॉलेज में श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन का आयोजन

आर पी एस कॉलेज में श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन का आयोजन

हरनौत – श्रोत्रिय कल्याण संघम् संगठन के रजिस्ट्रेशन होने के अवसर पर हरनौत आर पी एस कॉलेज में श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन के अध्यक्षता श्री विनोद कुमार पांडे ने की और संचालन श्री पुरुषोत्तम कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रमणि पांडे जी ने कहा कि ब्राह्मणों के हाथों में पृथ्वी हजारों वर्ष तक सुरक्षित रही है! पर आज लोग ब्राह्मण को आम आदमी बनाना चाहते हैं। ब्राह्मण कोई आम आदमी नहीं है, वह एक चमकीला तारा है। एक ऐसा तारा जिसकी चमक के आगे बाकी सब की चमक फिरकी पड़ जाती है। उसकी उपस्थिति मात्र से वातावरण में उत्साह व उल्लास भर जाता है। इसलिए भगवान ब्रह्मा ने हमें चुना है, अपने ज्ञान से दूसरों का नेतृत्व करने के लिए, पुजारी बनने के लिए, धार्मिक कर्मकांड करने के लिए, योग पत्रों को शिक्षा दान देने के लिए ,और बेहतर शासन के लिए क्षत्रिय राजाओं का मार्गदर्शन करने के लिए आगे उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने हमें विशेष मिट्टी से बनाया है! हम मनुष्य की रचना करने वाले ब्रह्मा के प्रथम पुत्र हैं! मुझे अपने उद्भव पर गर्व है!

ब्राह्मण धर्म के शत्रुओं को प्राप्त करना जानते हैं उनके अच्छा ज्ञान उनका सबसे बड़ा शस्त्र है सभा को संबोधित करते हुए अमित माधव ने कहा कि ब्राह्मण शब्द भगवान ब्रह्मा की देन है, और यह बात सभी जानते हैं वैदिक ज्ञान में निपुणता, कर्मकांड को करने में कुशलता और राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प एक ब्राह्मण में जन्मजात होते हैं।केन्द्रीय कोषाध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने कहा कि श्रोत्रिय धर्म ध्वजा फहराने वाले योद्धा है महासम्मेलन में श्रोत्रिय कल्याण संघम् के बिहार प्रदेश एवं झारखंड प्रदेश समिति के प्रभारी का मनोनित किया गया। श्री विनोद कुमार पांडे बिहार प्रदेश अध्यक्ष, श्री मनीष नयन महासचिव एवं श्री राकेश रंजन पांडे को कार्यकारी अध्यक्ष कोषाध्यक्ष बनाया गया।

आर पी एस कॉलेज में श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन का आयोजन  आर पी एस कॉलेज में श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन का आयोजन

श्री राम रतन पांडे को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ,श्री रविशंकर पांडे को झारखंड महासचिव एवं श्री भरत पांडे जी को कार्यकारी अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष बनाया गया! साथ ही श्रोत्रिय कल्याण संघम् के नालंदा जिला समिति का भी गठन किया गया। श्री अनिल कुमार पांडे अध्यक्ष, श्री वीरमणि पांडे महासचिव, श्री अनिल कुमार शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री लक्ष्मी नारायण पांडे कोषाध्यक्ष बनाए गया शेखपुरा जिला के लिए श्री सुबिध कुमार पांडे को अध्यक्ष, सनोज कुमार पांडे महासचिव और श्री अरविंद कुमार कौशिक को कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष बनाया गया!

इस अवसर पर समाज के आदरणीय पात्र को श्री बालेश्वर पांडे जी, श्री उग्रसेन पांडे जी ,आचार्य बालकृष्ण शर्मा ,कृष्ण मुरारी पांडे, कुमार सनत पांडे ,नवल पांडे, रामबालक पांडेय, रवींद्र पांडेय, डॉ रवि माधव, कुंदन कुमार को सम्मानित किया गया! पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित श्री भोला पांडे जी, श्री सुनील कुमार पांडे, जी ,श्री बिहारी पांडे जी एवं श्री बबीता पांडे जी को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रोत्रिय समाज के पत्रकार श्री चंद्रमणि पांडे जी राष्ट्रीय सहारा, श्री महेंद्र पांडे जी प्रभात खबर, श्री रोशन कुमार पांडे श्री, अशोक कुमार पांडे श्री, रमेश कुमार मुद्गल ,सुनील कुमार पांडे इत्यादि सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परमिंदर कुमार, पुरुषोत्तम कुमार पांडे, सुबोध कुमार पांडे , बचु पांडे पंकज पांडेय संजीत कुमार पाण्डेय बिक्की कुमार शुभम शिवम् और बिहार प्रदेश एवं झारखंड प्रदेश के श्रोत्रिय बंधु तीन सौ से अधिक लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments