नालंदा – शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय बौद्ध महासभा के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं भारतीय बौद्ध महासभा के जिला प्रभारी अनिल पासवान भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि
नालंदा जिला के सरमेरा थाना के अंतर्गत पनामा गांव के चौकीदार लाल बहादुर पासवान अपने घर से सरमेरा थाना ड्यूटी करने जाते थे। कल रोज की भांति संज्ञा 6:00 बजे वे घर से निकल कर सरमेरा थाना में ड्यूटी करने जा रहे थे । इसी क्रम में रास्ते पर से पकड़ कर चौकीदार लाल बहादुर पासवान को पुल के नीचे गड्ढे में निर्वस्त्र कर निर्मम हत्या कर दी जाती है। इस तरह की घटनाएं नीतीश कुमार के गृह जिला में आम बात हो गई है ।जब सरकारी आदमी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या बात।हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ रुपया मुआवजा मिले और सरकार के तरफ से जो भी सरकारी सहायता है उनके परिवार को मिलनी चाहिए । आगे तीनों ने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी देने का काम करें।