भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी सरमेरा के मानाचक शाखा का सम्मेलन कॉमरेड रामसेवक ताती की अध्यक्षता में संपन्न हुई सम्मेलन का झंडोत्तोलन शाखा मंत्री रामसेवक ताती ने किया तथा सभी साथियों ने शहीद बेटी पर पुष्प अर्पित कर तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस साल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन का साल है जिसमें गांव स्तर से लेकर पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का लोकतांत्रिक तरीके से सांगठनिक चुनाव होते हैं जो और किसी दल में नहीं होता वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए लाल झंडे की संगठन को व्यापक बनाते हुए संघर्ष की दिशा तय करते हुए लाल झंडे के कतार को समृद्धि एवं शक्तिशाली बना कर देश की एकता अखंडता और समृद्धि तथा किसानों मजदूरों बेकार नौजवानों की दिशा और दशा को बदला जा सकता है सम्मेलन को राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णन तथा जिला परिषद साथी कॉमरेड सकलदेव प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया अंचल मंत्री लक्ष्मी ताकि ने बताया कि हमारा यहां संगठन बहुत ही मजबूत था लगभग 200 सदस्य पूरे अंचल में थे लेकिन लगातार मजदूरों पर दमन और शोषण के वजह से संगठन कमजोर हुआ है जिसे अगले 1 वर्ष में हम मजबूत बनाएंगे सम्मेलन में रामधन केवट को सचिव कन्हैया राम को सहायक सचिव बनाया गया इसी तरह से काजीचक शाखा का सम्मेलन देव नारायण प्रसाद शाखा सचिव के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ प्रारंभ किया गया
जिला पर्यवेक्षक के तौर पर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि हिंदुस्तान और बिहार के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थिति में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हम लोगों के कंधे पर दायित्व बनता है देव नारायण प्रसाद को शाखा मंत्री बटोरा पासवान को सहायक मंत्री तथा सुधीर प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया वही गोपाल बाद में सुरेश प्रसाद को सचिव तथा विनोद पासवान पूर्व मुखिया को सहायक सचिव बनाया हिसुआ में नागेश्वर सिंह को शाखा मंत्री बनाया गया गया प्यारेपुर शाखा का शाखा मंत्री मनीष ठाकुर को बनाया गया सर मेरा में शाखा मंत्री रामभरोसा महतो हिसुआ शाखा मैं देव नारायण प्रसाद गुप्ता को शाखा मंत्री बनाया गया सभी शाखाओं में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती राज किशोर प्रसाद खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव तथा राज्य कमेटी के सदस्य एवं राज्य परिषद सदस्य सत्येंद्र कृष्णन तथा जिला परिषद सदस्य बलदेव प्रसाद यादव ने भाग लिया सम्मेलन का समापन अंतर राष्ट्रीय गान उठ जाग भूखे बंदी अब तीर चले तलवार कब तक रहोगे भाई जालिम का अत्याचार के साथ समापन किया गया सभी साथियों ने संकल्प लिया कि हमारी लड़ाई किसानों के मजदूरों की दलितों पिछड़ों और खास करके बेरोजगार नौजवान और शिक्षा स्वास्थ्य दवाई पढ़ाई और रोजगार पाने के अधिकार के लिए हम लगातार संघर्ष करेंगे और खास करके सरमेरा के अंदर जो अंचल कार्यालय प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है उसको हम समाप्त करने का संकल्प लेंगे सम्मेलन में अंचल सम्मान सम्मेलन हिसुआ में करने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला सम्मेलन जो कटौना में अगस्त में होगा उसकी भी तैयारी कर और भाग लेने पर तथा डेलीगेट साथियों का चुनाव किया गया ।