नालंदा:कराय परसुराय प्रखंड मुख्यालय के नजदीक टेंपो स्टैंड के बगल में “कॉन्सेप्ट MATH क्लासेस” कोचिंग का भव्य और जोरदार तरीके से शुभारंभ किया गया. .. कोचिंग का शुभारंभ महागठबंधन सरकार में राजद के संजीदे व लोकव्यवहार के धनी प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और हिलसा विधानसभा के पूर्व विधानसभा सदस्य मोहतरम शक्ति सिंह यादव जी के द्वारा किया गया.
ം मंच का संचालन हिलसा विधानसभा के प्रगतिशील समाज सेवी सोनू यादव के द्वारा किया गया.
उद्घाटन के मौके पर मोहतरम शक्ति सिंह यादव जी ने कहा कि शिक्षा आज के लिए प्रासंगिक हो गया है. शिक्षा आज हर कोई के लिए परिवर्तनकामी हो. बच्चों शिक्षा से ही बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
उन्होंने मौके पर कहा कि आज बाल – दिवस भी है ,बाल- दिवस चाचा नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे, वे आधुनिक भारत के निर्माता ,वास्तुकार, शिल्पकार, भी थे. भारत माता के “हिंद के जवाहर” को सादर नमन भी किये और इस मौके पर,सांध पंचायत के लोकप्रिय मुखिया विरेन्द्र कुमार जी, पंकज यादव, धर्मेंद्र यादव, सोनू यादव,गोलु यादव, राहुल यादव और गणमान्य लोग उपस्थित थे।